https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 30 जून तक होगा पूरा, सीएस ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश, DGCA जल्द करेगा निरीक्षण

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: 30 जून तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. निर्माण काम तय समय पर पूरा हो इसके लिए टाटा प्रोजेक्ट बाहर से और कर्मचारियों को लाएगा. सीएस की बैठक में टाटा प्रोजेक्ट्स और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में तय समय पर काम पूरा करने पर जो दिया गया. वहीं, समय सीमा में काम पूरा करने को लेकर योजना भी प्रस्तुत की गई.

नहीं आई है उड़ान की तारीख

वहीं, 10 मई को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की टीम लाइसेंट और सुरक्षा मंजूरी के लिए हवाई अड्डे का निरीक्षण करेगी. भले ही निर्माण काम पूरा करने की डेडलाइन 30 जून तय कर गई हो, लेकिन अभी तक उड़ान शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई है. 10 मई के निरीक्षण के बाद उड़ान को लेकर फैसला हो सकता है. बता दें कि पिछले साल ही यहां पर सफलतापूर्वक ट्रायल रन हो चुका है.

टर्मिनल बिल्डिंग में बाकी है काम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का काम अंतिम चरण में हैं. यहां पर एयर साइट और लैंड साइट, फायर लाइन और वॉच टावर को निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि अंतिम चरण में हैं. अभी टर्मिनल के फर्स्ट फ्लोर पर स्टील फ्रेमिंग से छत और इंटरनल फिटिंग का काम पूरा होने के कगार पर है. दूसरे छत पर फार्वेरिंक लगाने के लिए इटली से मंगाया गया है, इसकी सिलाई मुंबई में हो रहा है.

ये काम हो गए हैं पूरे

सीएस की बैठक में हुई समीक्षा में पाया गया कि एयरपोर्ट के निर्माण का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अभी बस 15 प्रतिशत काम ही बाकी है, जिसे 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. अब तक 10 एयरोब्रिज लग चुके हैं, बैगेज सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है. गेट पर साइज बोर्ड लगाए जा चुके हैं, वहीं, रनवे भी पूरी तरह से बनकर तैयार है. अब बस टर्मिनल पर काम बाकी है. एटीएस बिल्डिंग में कुछ काम बाकी है. यहां पर 60 कमरे बनाए जा रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *