https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आगरा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की हत्या, डकैती के दौरान विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली

top-news
आगरा में तीन दहाड़े हत्या
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agraउत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिनदहाड़े लूट के बाद हत्या करने की वारदात सामने आई है। थाना सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित कारगिल पेट्रोल पंप के पास फॉर्चून टावर में बालाजी ज्वैलर्स में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और आभूषण लूटने लगे। इस दौरान ज्वेलर ने टोका तो तमंचा निकाल कर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। ज्वेलर को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सुबह 10:00 बजे दुकान खोलते ही पहुंचे नकाबपोश
जानकारी के मुताबिक, राम एंक्लेव निवासी योगेश चौधरी की कारगिल चौराहे के पास वाला ज्वेलर्स नाम की दुकान है। शुक्रवार की सुबह 10:00 कर्मचारी रेनू ने दुकान खोली थी। इसके कुछ देर बाद एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ज्वेलर के बारे में पूछा। इसके साथ ही नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारी को तमंचा दिखाकर बैग में आभूषण रखकर जाने लगे। तभी ज्वेलर योगेश दुकान पर पहुंच गए और उन्होंने विरोध किया। इस पर एक बदमाश में तमंचा निकालकर योगेश को गोली मार दी और जेवलरी लेकर भाग गये।  मौके पर पहुंची पुलिस योगेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने मुझे घोषित कर दिया। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *