https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरठ में पत्नी ने पति की हत्या कर ड्रम में भरकर फेंकने की दी धमकी, पति के हिस्ट्रीशीटर दोस्त के साथ चल रहा अफेयर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी मामले लगातार सामने आ रहे हैं मेरठ में ही एक पत्नी ने अपने पति को हत्या कर नील ड्रम में भरने की धमकी दी है डरा-सहमा पति एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।


धमकी से डरा हुआ है पति

मेरठ के उस्मान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि उसकी पत्नी अपने हिस्ट्रीशीटर प्रेमी के साथ मिलकर उस्मान की हत्या कर उसके टुकड़े करके ड्रम में ढालने की धमकी दे रही है। उसमान का आरोप है कि उसपर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसपर हमला भी कराया है, जिसकी शिकायत थाना लिसाड़ीगेट पुलिस से भी की है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुट चुकी है। 


दोस्त के साथ पत्नी का अवैध संबंध
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी उस्मान अंसारी पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी की शादी लगभग मवाना में मुस्लिम रीतिरिवाजों के साथ 30 साल पहले हुई थी। उस्मान का कहना है कि उसके बचपन का दोस्त परवेज पुत्र नफीस का उस्मान के घर आना जाना था। नफीस गाजियाबाद का रहने वाला है। उस्मान का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके हिस्ट्रीशीटर दोस्त नफीस  के साथ अवैध सम्बंध है। जिसके बारे में उसको पता चला तो पत्नी ने अपने पति को सौरभ हत्याकांड  की याद दिलाते हुए धमकी दी है। कहा कि जिस तरह मुस्कान और  साहिल ने सौरभ की हत्या कर उसको नील ड्राम में डाल दिया था, उसी तरह उस्मान के साथ भी करेगी। हत्या कर उसका शव टुकड़ो में कर उसको भी नीले ड्राम में डालकर कहीं फेक दिया जायेगा।

अपनी जान को खतरा बताया
इससे उस्मान डर गया और थाना लिसाड़ीगेट अपनी शिकायत लेकर पहुचा। हिस्ट्रीशीटर दोस्त के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताया है। उस्मान का कहना है कि उसकी पत्नी का प्रेमी हिस्ट्रीशीटर है, जिसको पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है। 

नाती पोता होने के बाद भी चल रहा अफेयर
उस्मान ने बताया है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है। उसके परिवार में सभी लोग खुशहाली से रह रहे थे। कभी किसी बात पर विवाद नही हुआ। परिवार में पोता-पोती है।  नफीस भी शादीशुदा है लेकिन उसकी पत्नी के साथ उसके अवैध सम्बंध है। जिसका वीडियो भी सबूत के तौर पर उसके पास है।  एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा से अपनी जान की सुरक्षा के लिये गुहार लगाई है और हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की मांग की है।  थाना पुलिस इस मामले में जाच कर रही है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *