https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida International Airport पर मिलेगी हाईटेक सुरक्षा, प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया ये खास इंतजाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर जल्द ही इसका संचालन शुरू होने की बात कही जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर अब भारत के इस सबसे बड़े एयपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब अत्याधुनिक तकनीक की मदद से इस व्यवस्था को और भी मजबूती प्रदान की जाएगी. 

इन तकनीकों में सबसे खास है उन्नत रोबोटिक सिस्टम का उपयोग. जिसका ट्रायल सफलतापूर्वक कर लिया गया है. ये सिस्टम बमों की पहचान और उन्हें निष्क्रिय करने में मदद करेगा. जिससे कि यात्रियों की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित की जा सकेगी. 

डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से भारत में होगा तैयार


एमआरओवी यानी मिनी रीमोटली ऑपरेटेड व्हीकल घोस्ट सिक्योरिटी डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है. पहले चरण में इस एयरपोर्ट पर छह एमआरओवी तैनात किए जाएंगे. अधिकारियों की मानें तो इस सिस्टम के माध्यम से सुरक्षा बलों को संदिग्ध वस्तुओं की जांच और बम निष्क्रिय करने में कोई जोखिम उठाना नहीं पड़ेगा. यह सिस्टम बिना किसी खतरे के सुरक्षा कार्यों को तेज और प्रभावी तरीके से अंजाम देने में मदद करने में सहायक होगा. 

ये हैं एमआरओवी की खासियतें

इस उन्नत सिस्टम में चार पहिया ड्राइव होते है, जो कि किसी भी इलाके में काम करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही इसमें एक रोबोटिक आर्म भी मौजूद है, जो 20 ग्राम तक की वस्तु 2.5 मीटर और 9 डिग्री तक की वस्तु 4 मीटर की दूरी से उठा सकता है. इसके साथ ही इसमें उच्च रेजोल्यूशन कैमरे, नाइट विजन और एनबीसी रिकॉग्निशंस जैसे सिस्टम भी मौजूद हैं. साथ ही पोर्टेबल एक्स-रे डिवाइस और शॉटगन की सुविधा भी है. ये सब कुछ 500 मीटर की दूरी से रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा सकता है और इसकी बैटरी का बैकअप 3 घंटों तक के लिए रहता है.


यहां तैनात किया जाएगा एमआरओवी

ये उन्नत सिस्टम विशेष रूप से विमान, ट्रेन और मेट्रो जैसी सकरी जगहों पर ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है. इसके 90 फीसदी से अधिक पुर्जे स्वदेशी हैं. जिससे कि ये ना केवल लागत प्रभावी है, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देता है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन से पहले ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता नजर आ रही है. वहीं एमआरओवी के तैनात होने से ना केवल बम निष्क्रिय करने में मदद मिलेगी. बल्कि सुरक्षा बलों को निगरानी और आपात स्थिति में कार्रवाई करने की क्षमता भी मिलेगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *