Greater Noida में सीमा हैदर के घर घुसा शख्स, परिजनों ने की जमकर पिटाई, जानें क्या थी वजह

- Rishabh Chhabra
- 03 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आकर अपने प्रेमी के संग शादी करने वाली सीमा हैदर के घर एक गजब वाकया हुआ है. दरअसल सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर में एक युवक जबरन घुस गया. वहीं युवक के घर में जबरन घुसने पर परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं अब इस घटना के बाद सीमा हैदरऔर सचिन मीणा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दूसरी ओर सीमा हैदर के घर घुसने वाला युवक गुजरात के सुरनेन्द्रनगर का रहने वाला आरोपी तेजस बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं मामले में पकड़ा गया आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. इसके बावजूद भी आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में युवक ने बताया है कि सीमा और सचिन ने मुझपर काला जादू किया है. पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ लगातार जारी है..ये पूरी घटना थाना रबूपुरा क्षेत्र की बताई जा रही है
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *