यमुना प्राधिकरण ने इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए जारी की स्कीम, अस्पताल, होटल, फ्यूल स्टेशन और दुकान के लिए भी होगा अलॉटमेंट, यहां देखें पूरी लिस्ट

- Nownoida editor2
- 05 May, 2025
Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इंडस्ट्रियल प्लॉट, अस्पताल, होटल, फ्यूल स्टेशन, दुकान समेत कई कमर्शियल प्लॉट के लिए स्कीम लेकर आया है. इसके लिए 8 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अलग-अलग नेचर के प्लाट के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने और ई-ऑक्शन की अलग-अलग तारीख रखी गई है.
इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए आवेदन
यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने सेक्टर- 29, 32 और 33 में इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए स्कीम निकाला है. इसके तहत 8 हजार स्क्वायर मीटर तक के 50 प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, आठ हजार स्क्वायर मीटर से अधिक के 5 प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, सेक्टर-24 में मिक्स लैंड यूज के लिए 19 प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें आठ मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो कि 29 मई तक चलेगी. वहीं, इनके लिए 10 जुलाई को ई ऑक्शन होंगे. यमुना प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
अस्पताल के लिए ई-ऑक्शन
वहीं, हॉस्पिटल और चाइल्ड
वेलफेयर और मैटरनिटी सेंटर के लिए सेक्टर- 18, 20 और 22E में पांच प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए
हैं. 27330 रुपए पर स्क्वायर मीटर दर रखी गई है. इसके लिए 8 मई 2025 से आवेदन की
प्रक्रिया शुरू होगी, जो 7 जून तक चलेगी. इसके
लिए ई-ऑक्शन की तारीख 8 जुलाई तय की गई है.
कमर्शियल प्लॉट के लिए आवेदन
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर- 28 और 29 में होटल के लिए 6 प्लॉट के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए 8 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 6 जून तक चलेगी, इसके लिए ई-ऑक्शन की तारीख 16 जुलाई तय की गई है. वहीं, सेक्टर- 20 और 22E में दो फ्यूल स्टेशन के लिए प्लॉट अलॉटमेंट के लिए प्राधिकरण की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आठ मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 6 जून तक चलेगी. वहीं, ई-ऑक्शन की तारीख 3 जुलाई तय की गई है.
दुकान के लिए भी मांगे गए आवेदन
सेक्टर- 22A में 6 कमर्शियल
फूटप्रिंट प्लॉट के लिए 9 जुलाई को ऑक्शन होगा. इसके लिए 8 मई से आवेदन प्रक्रिया
शुरू होगी, जो 6 जून तक चलेगी. वहीं,
कमर्शियल शॉप के लिए सेक्टर- 22D में 4 शॉप के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इसके लिए 8 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 6 जून तक चलेगी. वहीं, 27 जून को ही इसके लिए
ऑक्शन की प्रक्रिया होगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *