ग्रेनो वेस्ट की कैपिटा एथेना सोसाइटी में नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोग, बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, की ये मांगें

- Nownoida editor1
- 05 May, 2025
Greter Noida:ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 1) स्थित कैपिटा एथेना हाउसिंग में फ्लैट मालिक इन दिनों लगातार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। यह सोसाइटी मं जहां लोगों ने अपनी जीवनभर की पूंजी लगाकर घर खरीदे हैं, अब उनके लिए मुसीबत का घर बन चुकी है। रखरखाव टीम अक्षम, अकुशल है और निवासियों की समस्याओं की परवाह नहीं करती है। जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण परियोजना में अपनी जीवन भर की बचत का निवेश किया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें लिखे थे निवासियों के सवालों का मेंटनेंस टीम नहीं देती जवाब. एसी कमरों में बैठी रहे और खुद को समझ रहे नवाब.कैपिटल एथेना आने से खुद को रोकें, यहां घर लने से पहले कृपया 100 बार सोंचे. कैपेटिल एथेना के कर्मचारी हैं भ्रष्ट, यहां के निवासी हो गए हैं त्रस्त, बेसिक चीजों के लिए रोज तरसते लोग. कितनी मीटिंग कर लो, ये करते इगनोर।
आए दिन लिफ्ट में फंसते हैं लोग
सोसाइटी में लिफ्टों की हालत जर्जर है। आए दिन किसी न किसी निवासी के लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रहवासियों का कहना है कि मेंटेनेन्स टीम न सिर्फ अयोग्य है, बल्कि समस्याओं को लेकर बेहद लापरवाह भी है। लिफ्ट की खराबी को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
आग लगी तो फायर सिस्टम ने किया धोखा
03 मई की सुबह एक फ्लैट में आग लगने की घटना हुई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह रही कि फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया। जबकि इस सोसाइटी को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (OC) प्राप्त है। बिल्डर की टीम की प्रतिक्रिया इस दौरान बेहद ढीली और गैर-जिम्मेदाराना रही।
गेट गिरने से सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल
इसी दिन रात में एक और बड़ा हादसा हुआ। सोसाइटी के मुख्य द्वार का गेट गिर पड़ा, जिससे एक सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की आपराधिक लापरवाही को दर्शाती है।
भारी मेंटेनेंस चार्ज, लेकिन सुविधाएं नदारद
फ्लैट मालिकों का कहना है कि बिल्डर उच्च मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहा है, लेकिन न तो सुरक्षा गार्ड पर्याप्त संख्या में तैनात हैं और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कई बार गार्ड और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले जाते हैं, जिससे सोसाइटी की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।
विरोध किया तो काट दी बिजली-पानी
सोमवार को जब सोसाइटी के लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया तो बिल्डर ने बदले की भावना से कुछ फ्लैट्स की बिजली और पानी की आपूर्ति रोक दी। यह कार्रवाई न केवल अमानवीय है बल्कि बिल्डर की तानाशाही प्रवृत्ति को उजागर करती है। निवासियों ने इस पूरे मामले की शिकायत बिसरख थाने में दर्ज कराई है। निवासियों ने शासन और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि बिल्डर की लापरवाही की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग चैन की सांस ले सकें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *