https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Indian क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को ईमेल पर मिली धमकी, एक करोड़ की रंगदारी की मांग, भाई ने दर्ज कराई FIR

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी भरा यह ईमेल शमी की आधिकारिक मेल आईडी पर 4 मई को भेजा गया था, जिसे उनके भाई हसीब ने देखा और तत्काल इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा पुलिस को दी। ईमेल में न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश पर साइबर सेल की टीम ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद शमी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके मेल अकाउंट की जांच उनके भाई हसीब कर रहे थे। 4 मई को जब हसीब ने शमी की मेल आईडी खोली तो उन्हें एक मेल मिला, जिसमें स्पष्ट रूप से धमकी दी गई थी कि यदि एक करोड़ रुपये की रकम नहीं दी गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह मेल "राजपूत सिंधर" नामक आईडी से भेजा गया था।

शमी के भाई हसीब ने तत्काल इस मामले की जानकारी अमरोहा पुलिस अधीक्षक को दी और एक लिखित शिकायत सौंपते हुए धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर अमरोहा साइबर सेल में आईपीसी की संगत धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर विशेषज्ञों की एक टीम अब मेल की ट्रेसिंग में जुट गई है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसे प्राथमिकता के आधार पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमें शमी के भाई की ओर से धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली थी जिसमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। यह भी कहा गया था कि रकम न देने की सूरत में अंजाम खतरनाक होगा। हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर टीम को ईमेल आईडी की लोकेशन व ट्रेसिंग का काम सौंप दिया गया है।"

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से मोहम्मद शमी के परिजन काफी दहशत में हैं। भाई हसीब ने कहा कि जब उन्होंने मेल पढ़ा तो वह सकते में आ गए। उन्होंने कहा, "शमी इन दिनों पूरी तरह क्रिकेट में व्यस्त हैं और ऐसे में इस तरह की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है। हमने भरोसा जताया है कि पुलिस और साइबर सेल समय रहते उचित कार्रवाई करेगी।"

साइबर सेल की टीम अब मेल भेजने वाले के IP एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मेल आईडी के पीछे किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है, जो नामी हस्तियों को निशाना बनाकर फिरौती मांगते हैं।

फिलहाल पुलिस ने शमी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। अमरोहा पुलिस के अनुसार, जैसे ही कोई पुख्ता सबूत या लोकेशन हाथ लगती है, आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *