ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा- 2 सेक्टर में गंदगी, प्राधिकरण ने ठेकेदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना
- Nownoida editor1
- 06 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने मंगलवार को सेक्टर डेल्टा- 2 का भ्रमण किया। सेक्टर डेल्टा-2 में साफ-सफाई ठीक न मिलने पर ठेकेदार साईं नाथ सेल्स एंड सर्विसेज पर 50 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।
महाप्रबंध ने किया औचक निरीक्षण
महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने सेक्टर डेल्टा- 2 का भ्रमण किया। इस दौरान सेक्टर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पाए गए। इससे प्रतीत हो रहा था कि सेक्टर में नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जा रही है। कूड़े के ढेर को भी नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा, जिसके चलते प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने साईनाथ सेल्स एंड सर्विसेज कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम की कटौती ठेकेदार को होने वाले अगले बिल के भुगतान से कर ली जाएगी।
नियमित कूड़ा उठाने को निर्देश
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य) चरण सिंह की तरफ से ठेकेदार को इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। महाप्रबंधक ने सेक्टर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नियमित रूप से कूड़ा उठाने की निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाले कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने ग्रेटर नोएडा वीडियो से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







