Greater Noida में बिजली आपूर्ति सुधारने की कवायद तेज, नए सबस्टेशन बनाने की हो रही तैयारी, जानें कहां बनेंगे नए सब-स्टेशन

- Rishabh Chhabra
- 06 May, 2025
ग्रेटर नोएडा शहर में बिजली आपूर्ति सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए अब इटेड़ा, बादलपुर और अस्तौली में नए सब-स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर जल्द ही टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिल्डर सोसाइटी में कब्जा मिलने के साथ ही नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं. व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. ऐसे में यहां पर बिजली की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है.
शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने स्तर पर भी लगातार प्रयास कर रहा है. योजना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा और बादलपुर के साथ दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में 33 केवी क्षमता के सब-स्टेशन के निर्माण की तैयारी चल रही है. इटेड़ा में सब-स्टेशन बनने से आसपास के गांवों के साथ सेक्टर टेकजोन-4 और बादलपुर के उपकेंद्र से गांवों के साथ यहां बनने वाली औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी.
दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के आसपास आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा है. इसमें ग्रेटर नोएडा और नोएडा के कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा. संयंत्र लगाने के लिए एनटीपीसी और रिलायंस समेत कई कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी गई है. यहां पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए उपकेंद्र का निर्माण किया जा सकेगा. इससे गांव के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राम चरन ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बिजली सब-स्टेशन के निर्माण की सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है. टेंडर जारी करने की तैयारी हो रही है. एजेंसी का चयन कर अगले कुछ माह में काम शुरू कर दिया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण पर तकरीबन 50 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
बादलपुर हेलीपैड पर एलईडी लाइट लगेंगी बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बने हेलीपैड पर एलईडी लाइट लगाने का काम होगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी हो जाएंगे. औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-10 में नहर की तरफ 60 मीटर चौड़ी सड़क एवं सर्विस मार्ग पर एलईडी लगाने का कार्य होगा. इस पर प्राधिकरण लगभग 69 लाख रुपये खर्च करने वाला है.
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के बोड़ाकी गांव में बारातघर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल मैदान, श्मशान घाट और कब्रिस्तान में स्ट्रीट और हाई मास्ट लगाने का कार्य किया जाना है. प्राधिकरण क्षेत्र में सामान्य स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने का कार्य हो रहा है. अब तक एक लाख से अधिक एलईडी लाइट लगा दी गई हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *