https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

India-Pakistan तनाव के बीच दहशत का माहौल, दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी इतनी फ्लाइटें हुईं रद्द, 27 एयरपोर्ट भी किए गए बंद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. इन सबके बीच दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी करीब 135 फ्लाइट्स कैंसिल कर हो गई हैं. जिनमें 65 आने वाली और 66 जाने वाली उड़ानें शामिल हैं . इसके साथ ही विदेशी एयरलाइंस, जैसे अमेरिकन एयरलाइंस ने भी अपनी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है.


एक  रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि एयरपोर्ट के चारों रनवे और सभी टर्मिनल काम कर रहे हैं, लेकिन एयरस्पेस में बदलाव के कारण कई फ्लाइट्स पर इसका बड़ा असर पड़ा है.

नॉर्थ इंडिया की उड़ानें 10 मई तक रद्द 

जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, धरमशाला जैसे नॉर्थ इंडिया के एयरपोर्ट्स से इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी उड़ानें 10 मई तक के लिए रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी दिल्ली डायवर्ट कर दिया है.


भारत की एयर स्ट्राइक के बाद कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने पाकिस्तानी एयरस्पेस को पूरी तरह बायपास करना भी शुरू कर दिया है. यानी कि सीमा पार का तनाव अब ग्लोबल एविएशन मूवमेंट को भी प्रभावित करने वाला है.

कुल 27 एयरपोर्ट किए गए बंद 

बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने पहला नोटम जारी किया, जिसमें 18 हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया. दोपहर 3:20 बजे दूसरा नोटम जारी हुआ, जिसमें 9 और एयरपोर्ट्स को इसमें जोड़ दिया गया.

कौन-कौन से एयरपोर्ट्स पर उड़ानें बंद ?

भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों के चलते जिन 27 हवाई अड्डों पर कॉमर्शियल उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. उनमें उत्तर भारत से लेकर गुजरात तक कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स के नाम शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, पटियाला, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, हलवारा और बठिंडा जैसे एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रोक दी गई हैं. राजस्थान में जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और किशनगढ़ जैसे हवाई अड्डे इस बंदी से प्रभावित हुए हैं.

वहीं गुजरात में भुज, कांडला, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा और केशोद एयरपोर्ट्स पर भी यात्री विमानों का संचालन रोक दिया गया है. मध्य प्रदेश से ग्वालियर एयरपोर्ट और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्थित हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) के नाम भी इस सूची में शामिल हैं. इस बंदी कामकसद देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उड़ानों की बहाली स्थिति की समीक्षा के बाद की जाएगी.

पटना एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा आज कुल 6 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.

इंडिगो 6E6394 9.15  मे चंडीगढ़ से पटना आनेवाली.
एयर इंडिया का AI0673 1.20 मे मुंबई से पटना आनेवाली.
इंडिगो 6E6485 1.25 भुवनेश्वर से पटना आनेवाली.
इंडिगो 6E 6394 9.55 पटना से भुवनेश्वर जानेवाली.
एयर इंडिया AI 732 1.55 पटना से मुंबई जानेवाली.
इंडिगो 6E6485 2.10 पटना से चंडीगढ़ जानेवाली फ्लाइट.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *