https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Pakistan पर हमले के बीच High Alert पर दिल्ली, खाली कराया गया इंडिया गेट, पढ़ें अब तक की सारी अपडेट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. आतंकियों पर हुए प्रहार के बाद पाकिस्तान ने बीती रात भारत पर हमला करने की नाकाम प्रयास किया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करके रख दिया. अब एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिस पर कार्रवाई करते हुए भारत ने सभी 8 मिसाइल मार गिराई हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत पर एक बार फिर हमले की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया. भारत के S-400 सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए हैं.


इस तनाव के चलते दिल्ली में इंडिया गेट को पूरी तरीके से खाली कराया दिया गया है. इंडिया गेट के आसपास किसी को भी रुकने की अनुमति नहीं है. आसपास के इलाकों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रशासन की ओऱ से ये फैसला सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *