Noida: नोएडा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कंपनी में काम करने वाली युवती का सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डाल दिया है। जिसके बाद युवती को अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं और अश्लील बातें सुनने को मिल रही हैं। इससे परेशान होकर युवती ने कोतवाली फेज थ्री पुलिस को शिकायत की है। युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार फोन आने से युवती परेशान
कोतवाली फेज थ्री क्षेत्र में रहने वाली एक युवती बिजनेस सॉल्यूशन से जुड़ी सर्विस देने वाली कंपनी में काम करती है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि उसके साथ काम करने वाले एक युवक ने उसकी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना लिया। इसके बाद प्रोफाइल पर वह लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। प्रोफाइल पर आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया है। जिससे लोग उसे लगातार कॉल कर परेशान कर रहे हैं। इसकी वजह से काफी परेशान है और मानसिक प्रताड़ना झेल रही है। इस बारे में जब उसने आरोपी से बात करने का प्रयास किया तो उसने अभद्रता की। कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने शशिकांत नामक एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है।
दादरी में एक्सीडेंट, 3 लोग घायल
वहीं, ग्रेटर नोएडा के जीटी रोड पर कोट गांव के समीप ट्रक और कार की टक्कर हो गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली के प्रताप नगर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार, समसपुर निवासी महेश चंद तथा सुंदर नगर निवासी पुष्कर राज कार में सवार होकर शुक्रवार को सिकंदराबाद की तरफ जा रहे थे। जब कोट गांव के समीप पहुंचे तो ट्रक और कार की टक्कर हो गई। कार सड़क के बीच लगी डिवाइडर रेलिंग में फंस गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां पर हालत बिगड़ते देख ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को पुलिस ने दी है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।