https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Punjab के फिरोजपुर में पाक का ड्रोन हमला, भारतीय सेना ने हमला किया विफल, जलता ड्रोन एक घर पर गिरा, 3 झुलसे

top-news
पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक बार फिर भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए हैं.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक बार फिर भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई के बौखलाया पाकिस्तान लगातार एलओसी और इंटरनेशनल सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करने की हिमाकत को अंजाम दे रहा है. जिसका भारतीय सेना की ओर से उचित और सटीक जवाब दिया जा रहा है. 

वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि पाकिस्तान ने देर शाम पंजाब के फिरोजपुर के खोई साय गांव में रात 8:30 बजे ड्रोन अटैक कर दिया है. भारतीय सेना की ओर से ड्रोन को मार गिराया गया है. वहीं जलता ड्रोन गिरने से एक घर में भीषण आग लग गई है. जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि घायलों ने उन्हें बताया है कि ऊपर से कुछ जलता हुआ आकर गिरा और धमाके जैसा अहसास हुआ. वहीं ड्रोन के गिरने से आस पास खड़े कुछ वाहनों में भी आग लग गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को हवा में ही नाकाम कर दिया था. यानी कि ड्रोन को सेना ने पहले से टारगेर कर लिया था. सेना की ओर से पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को विफल कर दिया गय़ा है.


वहीं पाकिस्तान के नाकाम ड्रोन हमले के बारे में एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं. डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है.’

आपको बता दें कि पंजाब के अलावा राजस्थान, गुजरात और जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में समय-समय पर सायरन बज रहे हैं और ब्लैकआउट हो रहे हैं. बीती रात भी पाकिस्तान ने सीमा पर भारत के खिलाफ 36 जगहों पर कुल 300 से 400 ड्रोन अटैक किए थे. जिसे भारतीय सेना की ओर से नाकाम कर दिया गया था. पाकिस्तान तुर्किए द्वारा निर्मित ड्रोन से हमला कर रहा है और भारत द्वारा उसके हर हमला को नाकाम कर किया जा रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *