https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

IMF के दर पर कटोरा लेकर पहुंचा पाकिस्तान, गिड़गिड़ा कर मांग रहा भीख, भारत से पंगा लेने के चक्कर में हु्आ कंगाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक लगातार भारत पर हमले कर रहा है. जिसे भारतीय सेना सफलतापूर्वक विफल कर रही है. इस बीच पाक ने अपनी एक बार फिर से किरकिरी करा ली है.जिसके बाद से हर कोई पाक पर हंस रहा है. 

वो कहावत तो आप सबने सुनी ही होगी, कि घर में नहीं हैं दाने, अम्मा चलीं भुनाने.. कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान का हो गया है. एक ओर तो पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है. जबकि दूसरी ओर पाक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने भीख मांगने के लिए कटोरा लेकर खड़ा हो गया है. भारत के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने इसे लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया है.जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान हंसी का पात्र बन गया है. 

पाकिस्तान के आर्थिक विभाग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि "पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से अधिक ऋण की अपील की है. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच हम अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं. राष्ट्र से आग्रह है कि वह दृढ़ रहे." इसपर PIB भारत ने रीपोस्ट कर बॉलीवुड फिल्म के एक सीन की तस्वीर लगाया. इस पोस्ट पर लिखा था कि ये कोई भीख मांगने का तरीका है.


भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "आपको पता होना चाहिए कि IMF की बैठक चल रही है. हम IMF सदस्यों के समक्ष अपना दृष्टिकोण और अपने विचार रखेंगे. यह बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे इस पर क्या निर्णय लेते हैं."


बहरहाल एक बात तो साफ है कि भारत आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश पाकिस्तान को दिए जाने वाले बेलआउट पैकेज का विरोध करेगा. हालांकि विदेश सचिव ने इस बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है कि भारत IMF की बैठक में क्या संदेश देगा? कहा जा रहा है कि पाकिस्तान आईएमएफ से 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट की अगली किश्त की मांग कर रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *