https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अलर्ट मोड में यूपी सरकार, ग्रेटर नोएडा में किरायेदारों का हो रहा वेरिफिकेशन, 7 एयरबेस को भी किया गया अलर्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: भारत ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की कमर तोड़ रहा है. आईबी के इनपुट के बाद यूपी के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ग्रेटर नोएडा के इकोटेक प्रथम थाना इलाके में बड़ी संख्या में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन कर रही है. पुलिस संदिग्ध लोगों की धरपकड़ में जुटी हैं.

अलर्ट मोड में यूपी के 7 एयरबेस

एसओ अपनी टीम के साथ इंडस्ट्रियल इलाके में काम कर रहे लोगों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. पुलिस के सत्यापन अभियान से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी. गौतमबुद्धनगर में कई टीम बनाकर जांच की जा रही है. यूपी के डीजीपी के आदेश पर हर जिले को किया अलर्ट गया है. यूपी के सभी 7 एयरबेस को भी अलर्ट किया गया.

62 अस्पतालों को बुलाया गया बैठक में

बता दें कि शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस और फायर विभाग ने नोएडा के 50 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में 62 बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में अस्पतालों की तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करना था. अस्पतालों को विशेष निर्देश दिए गए कि वे किसी भी इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. 

इवैकुएशन प्लान की समीक्षा जरूरी 

प्रशासन ने सभी अस्पतालों को सलाह दी है कि वे अपने फायर सेफ्टी इंतजामों की जांच करें, बिल्डिंग स्ट्रक्चर की मजबूती की समीक्षा करें और मरीजों की इवेलुएशन प्लानिंग को अपडेट करें. इसके अलावा, आपात स्थिति में संपर्क करने वाले अधिकारियों की सूची भी तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं. भारत-पाक तनाव के मद्देनजर नोएडा प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अस्पतालों और अन्य विभागों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है. ऐसी आपात परिस्थितियों में जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *