Pakistan फिर हुआ बेनकाब, सीजफायर तोड़ने के 5 झूठों से उठा पर्दा, पाक का असली चेहरा दुनिया के सामने

- Rishabh Chhabra
- 10 May, 2025
पिछले दो सप्ताह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद शनिवार की शाम को दोनों देशों में सीजफायर हुआ था लेकिन इस समझौते के 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर से युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया है और भारत पर ड्रोन से हमले कर दिए हैं. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को आईना दिखाया गया है और पाकिस्तान के झूठ को पर्दाफाश कर दिया गया. अब यह सवाल खड़ा होता है कि पाकिस्तान अपने झूठ पर दुनिया को क्या जवाब देगा?
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से नकार दिया है, जिसमें पाकिस्तान ने ऑपरेशन बनयान-अल-मरसूस के तहत भारतीय वायुसेना के एयरबेस, S-400 सिस्टम और बिजली व साइबर ढांचे को निशाना बनाने का दावा किया था. भारत ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और दुष्प्रचार करार देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पाकिस्तान ने 10 मई की सुबह भारतीय हवाई हमलों के जवाब में इस ऑपरेशन की घोषणा कर दी थी, जो कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में की गई पहली औपचारिक स्वीकारोक्ति मानी जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे.
पाकिस्तान के वो 5 झूठ
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि सूरतगढ़, सिरसा और उधमपुर में S-400 रडार बेस सहित किसी भी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंची है.
विदेश सचिव ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से की गई अधिकांश घोषणाएं गलत सूचना, झूठ और पूरी तरह से दुष्प्रचार पर आधारित हैं. भारत ने केवल जवाबी कार्रवाई की है, और वह भी मापा हुआ, संतुलित और केवल सैन्य ठिकानों पर केंद्रित था.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह से निराधार और गलत है कि JF 17 से भारत के S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को क्षति पहुंचाई गई है. वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भ्रामक तरीके से यह प्रचार किया कि भारतीय एयरबेस और ब्रह्मोस सिस्टम नष्ट किए गए.
पाकिस्तान की ओर से यह गलत सूचना का अभियान चलाया गया है कि पठानकोट, भटिंडा, नलिया, सिरसा, जम्मू,और भुज में भारत के एयरफोर्स बेस को क्षति पहुंची है. पाकिस्तान के गलत जानकारी प्रसारित किया है कि व्यास और चंडीगढ़ में हमारे गोला-बारूद डिपो को क्षति पहुंचाई गई है.
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के आरोपों को भी भारतीय सेना ने सिरे से नकार दिया है. कर्नल कुरैशी ने कहा किभारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना संविधान के मूल्यों का पूरी तरह सम्मान करती है. हमने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा शुरू की गई घुसपैठ और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने मुरीद, रफीकी, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां एयरबेस सहित कई पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *