https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Bulandshahr में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाश गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म के हैं आरोपी, पढ़ें पूरा मामला

top-news
बुलंदशहर के खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे 34 के विजया ढाबा के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

बुलंदशहर के खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे 34 के विजया ढाबा के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चलती कार में नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों को पुलिस की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने साथी अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल आरोपी ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ ले आये थे. जिसके बाद आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को चलती कार से मेरठ में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद खुर्जा में बमुश्किल आरोपियों के चुंगल से बचकर किसी तरह पीड़िता थाने पहुंची थी.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए है. वहीं पुलिस घटना के मुख्यारोपी अमित की तलाश में जुटी हुई है. इसको लेकर पुलिस कई जगहों पर दबिशें दे रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *