विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट, हिटमैन पहले ही कर चुके हैं घोषणा

- Nownoida editor2
- 12 May, 2025
Noida: हिटमैन रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट
से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने
के बाद उनके फैंस थोड़े से निराश हुए हैं. कोहली ने बीसीसीआई को अपने फैसले की
जानकारी दे दी है. विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली
ने टेस्ट संन्यास ले लिया है. वन-डे से उन्होंने फिलहाल संन्यास नहीं लिया है. बता
दें कि वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
पिछले दिनों यह खबर आई थी विराट कोहली ने बीसीसीआई को यह जानकारी दी थी कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होना चाहते हैं. बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. लेकिन सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली ने लिखा है कि बहुत सोच विचार करने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने बीसीसीआई, कोच, साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद कहा है. कोहली ने फैंस से मिले सपोर्ट को लेकर भी आभार व्यक्त किया है. पोस्ट से साफ हो गया है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के आग्रह को ठुकरा दिया है.
विराट कोहली का भावुक पोस्ट
फैंस को आभार
कोहली ने लिखा है कि जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह लगता है. मैंने इससे अपना सब कुछ दिया है और उसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं खेल क लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.
जबरदस्त है रिकॉर्ड
2011 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. वहीं जनवरी
2025 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेला. कोहली ने 123 टेस्ट मैच
खेल, जिसमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. इस
फॉर्मेट में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी अपने रिकॉर्ड में जोड़े.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *