https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर ऑटो से घसीटने का वीडियो वायरल, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को बांधकर बेरहमी से घसीटने का वीडियो सामने आया है. कुत्ते को काफ़ी दूर तक घसीटा गया, रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने वीडियो बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कासना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑटो में कुत्ते को बांधकर घसीटा है. उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में की गई है, जो डाढ़ा गांव का ही रहने वाला है.

राहगीर ने बनाया वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ऑटो में पीछे रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटता चला जा रहा है. काफी दूर तक आरोपी ने कुत्ते को घसीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुत्ते को करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

ऑटो चालक की इस क्रूरता से लोगों में गुस्सा है, जिसका इजहार सोशल मीडिया पर वे कर रहे हैं. गनीमत यह रही कि कुत्ते की जान बच गई, उसे कुछ नहीं हुआ. थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद क्रूरता और अमानवीयता देखकर मामले का संज्ञान लिया गया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *