https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ड्राइवर के साथ मिलकर कंपनी के कंटेनर से करते थे मोबाइल चोरी, 3 गिरफ्तार, 2.5 करोड़ के मोबाइल जब्त

top-news
ड्राइवर के साथ मिलकर कंपनी के कंटेनर से करते थे मोबाइल चोरी, 3 गिरफ्तार, ढाई करोड़ के मोबाइल जब्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नॉलेज पार्क पुलिस ने मोबाइल के कंटेनर से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मोबाइल चोरी गैंगकंटेनर के ड्राइवर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने  ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से 603 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ढाई करोड़ के मोबाइल जब्त

बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इनके पास से एक तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सभी मोबाइल वीवो ब्रांड के हैं. पकड़े गए अपराधी ड्राइवर से सांठगांठ कर जब कंटेनर गाड़ी कंपनियों से मोबाइल लेकर रवाना होती थी तो मोबाइल के कुछ कार्टन चोरी कर लेते थे और फिर उसमें नया सील कर देते थे. इनके खिलाफ पहले से नॉलेज पार्क थाना में दो केस दर्ज  हैं.

कंटेनर से हुई थी मोबाइल की चोरी

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त के आदेश पर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान थाना नॉलेज पार्क द्वारा आठ अप्रैल को कंटेनर संख्या DL01LAL2346 में से VIVO ब्रांड के न्यू मोबाइल को चोरी करने वाले अरविंद, अभिषेक और सिमरन सेठी को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तार थाना क्षेत्र के झट्टा ग्राम रेलवे अंडरपास के पास से हुई है. इनकी गिरफ्तारी 11 मई को हुई है.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 603 मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. मोबाइल चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. बरामदगी के आधार पर अभिषेक चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *