नोएडा के सेक्टर और सोसाइटी में लगा कचरे का अंबार, एक हफ्ते से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिगड़े हालात

- Nownoida editor1
- 13 May, 2025
Noida: डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार एक सप्ताह से कूड़ा न उठने के कारण सेक्टरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राधिकरण के एसीईओ से लगाई गुहार
इस समस्या को लेकर फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने खत्री को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराते हुए सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने की मांग की।
जल्द समाधान का दिया आश्वासन
फोनरवा ने आग्रह किया कि जब तक हड़ताल समाप्त नहीं होती, तब तक कूड़ा निस्तारण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। इस पर प्रधिकरण के एसीईओ ने जानकारी दी कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी और उसके कर्मचारियों के बीच वेतन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके कारण चालक और सहायक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वार्ता जारी है और जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।
कई सेक्टरों में कूड़ा न उठने से परेशानी
सोसाइटी एवं सेक्टरों में कूड़ा गाड़ी नहीं आने के कारण समस्या झेलनी पड़ रही है। इसके कारण सोसाइटी एवं सेक्टर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसको लेकर सोमवार को आरडब्ल्यूए और फोनरवा द्वारा प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की थी।
सेक्टर - 51 आडब्ल्यूए के महासचिव ने कहा कि कचरा गाड़ी संचालन करने वाली कंपनी के स्टाफ आए दिन हड़ताल एवं अन्य समस्याओं के कारण छुट्टी एवं सेक्टर में नहीं आता है।
इसके कारण कूड़ा निस्तारण करने का कोई रास्ता नहीं रहता। जिसके चलते सेक्टर में गंदगी पसरी रहती है जिसकी वजू से निवासियों को मच्छर एवं अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
बार-बार शिकायत पर भी नहीं हो रहा समाधान
सेक्टर - 122 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर में गीला और सूखा कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की सेवाएं बार-बार बाधित हो रही हैं। इस वर्ष छह बार बाधित हो गया है, इस कारण पूरे सेक्टर में गंदगी का अंबार लग रहा है। स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि कूड़ा उठाने वाली कम्पनी व कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। आए दिन हड़ताल करते रहते हैं, इसलिए इनका भुगतान 25 प्रतिशत कम किया जाना चाहिए। फोरणवा के महासचिव केके जैन ने बताया कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी की हड़ताल से नोएडा के निवासियों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। । इस समस्या को हल करने के लिए आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संबंध अधिकारी से मिलकर इस समस्या का जल्दी से जल्दी हल करने के मांग की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *