CBSE RESULT 2005; बारहवीं के बाद 10वीं का परिणाम जारी, अमरीन ने 12वीं में किया मुरादाबाद जिला टॉप

- Nownoida editor1
- 13 May, 2025
New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं का भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 23,71,939 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,21,636 बच्चे पास हुए। सफल छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
मुरादाबाद की मुस्लिम बेटी ने किया जिला टाप
वहीं, मुरादाबाद में CBSE बोर्ड के परिणामों मे लाजपतनगर स्थित एडम एंड ईवज स्कूल की 12वीं की छात्रा अमरीन इलाही ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अमरीन ने कॉमर्स में 99.2% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अमरीन भविष्य में CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनना चाहती हैं। अमरीन इलाही के परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। अमरीन इलाही के पिता बिजनेसमैन हैं, माता रेहाना बी हाउस वाइफ हैं। दो बेटे मालिक शोएब, कैफ मालिक और बेटी इंजिला इलाही हैं।
DigiLocker में मिलेगा प्रमाणपत्र
बता दें कि इस साल कुल 44 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं। जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी। स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र को DigiLocker ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *