ग्रेटर नोए़डा में राहगीरों की अब निशुल्क बुझेगी प्यास, परी चौक पर लगा प्याऊ

- Nownoida editor1
- 13 May, 2025
Greater Noida: इस समय उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी है। गर्मी की वजह से इसांनों के साथ ही पशु और पक्षी व्याकुल है। घर से बाहर निकलते ही प्यास लगने लगती है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में राहगीरों की प्यास बुझाने का इंताज किया गया है।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए मंगलवार को ग्रेटर नोएडा परी चौक गोल चक्कर पर शीतल पेयजल के लिए तीन मटके लगाए गए हैं। परी चौक पर भारी संख्या में बाहर के लोगों को आना-जाना बना रहता है, जिसको देखते हुए यहां मटको में ठंडा पेयजल भरा गया। रोजाना लगभग 30 से 35 पानी की (20 लीटर) बोतल डाली जाएंगी। इस पुण्य कार्य में अखिलेश दुबे, राकेश प्रताप सिंह, एसीपी ट्रैफिक, पुलिस टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव एक्टिव सिटीज़न टीम मनजीत सिंह हरेन्द्र भाटी, टीपी सिंह राकेश पाल, सुमित कुमार, राकेश आदिवासी सहयोग रहा।
प्याऊ के उद्घाटन के समय कहा कि गर्मी के समय में परी चौक पर प्याऊ लगाने से लोगों को पानी पीने की सुविधा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी जगह-जगह ऐसे ही पानी के मटके रखे जाने चाहिए, जिससे कोई भी राहगीर प्यासा ना रह सके। यह पुनीत कार्य अन्य के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगा तथा अन्य लोग भी इस सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। उपस्थित रहे।
गर्मी में कितना पानी पीना चाहिए?
बता दें कि गर्मी में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि पसीने के माध्यम से शरीर से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स अधिक मात्रा में बाहर निकलते हैं। इसलिए गर्मी में पानी पीने की ज़रूरत भी बढ़ जाती है। ऐसे में एक वयस्क व्यक्ति को गर्मी में दिन में 3 से 4 लीटर (8 से 12 गिलास) पानी पीना चाहिए। हालांकि, यह ज़रूरत व्यक्ति की गतिविधि, उम्र, वजन, और शरीर की जरूरतों के अनुसार थोड़ी कम या ज़्यादा हो सकती है।
निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
भीषण गर्मी में अगर आप धूप में ज़्यादा समय बिताते हैं या कसरत करते हैं, तो आपको ज़्यादा पानी की ज़रूरत होगी। अगर आप बहुत पसीना बहाते हैं, तो शरीर से नमक और पानी दोनों बाहर निकलते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे नारियल पानी, ORS) का सेवन भी फायदेमंद होता है। प्यास लगना शरीर के डिहाइड्रेशन का संकेत होता है। इसलिए दिनभर थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहना चाहिए। हलका पीला या साफ पेशाब इस बात का संकेत है कि आप पर्याप्त पानी पी रहे हैं। अगर रंग गहरा है, तो यह डिहाइड्रेशन का संकेत हो सकता है। ठंडा पानी ज़्यादा राहत देता है, लेकिन बहुत ठंडा (फ्रिज से निकला हुआ) पानी पीने से बचें। पानीदार फल (जैसे तरबूज, खीरा, संतरा) शामिल करें। कैफीन और शराब का सेवन सीमित करें क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *