https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में खाना नहीं जहर परोस रहे हॉस्टल, छात्रों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, क्या होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक कॉलेज के हॉस्टल में ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद अगर आपका बेटा- बेटी भी हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे होंगे. तो आपको उनकी सेहत की चिंता सताने लगेगी. दरअसल यहां पर हॉस्टल में 100 से ज्यादा छात्र रहते हैं, सोमवार रात हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को दिए गए खाने के टिफिन में कीड़े निकले. टिफिन में एक-दो नहीं बल्कि कई कीड़े रेंग रहे थे. जिसके बाद छात्रों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके साथ ही खाने की गुणवत्ता और कैंटीन की साफ-सफाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

लोगों ने की अथॉरिटी से कार्रवाई की मांग  

वहीं हॉस्टल का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयक कर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कार्रवाई की मांग कर दी है. इस 21 सेकेंड के वायरल वीडियो में छात्र टिफिन लंच के ऊपर और खाने में रेंगते कीड़े दिखा रहे हैं. जिसपर लोगों का कहना है कि कॉलेज हॉस्टल में छात्रों के रहने और खाने को लेकर मोटी रकम वसूली जाती है. इसके बाद भी छात्रों को साफ और शुद्ध खाना नहीं दे पा रहे हैं। इस पूरे मामले का ग्रेनो अथॉरिटी को संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही हॉस्टल के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले 

हॉस्टल में छात्रों के खाने में कीड़े निकलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जीएल बजाज, आईआईएलएम व अन्‍य कॉलेजों में छात्रों को दिए गए खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आ चुका है. इतना ही नहीं लॉयड कॉलेज में तो इस तरह का खराब खाना खाने से कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं. मगर इस बार मामला ज्यादा गंभीर है. इस तरह से पूरे खाने के टिफिन में कीड़ों का निकलना अति गंभीर बात है. अब देखना होगा कि इस हॉस्टल के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *