Noida अथॉरिटी ने फ्लैट मालिकों को जारी किए आदेश, बालकनी से हटाएं गमलें नहीं तो दर्ज होगी FIR, जानें क्या है वजह

- Rishabh Chhabra
- 13 May, 2025
नोएडा अथॉरिटी की ओर से मंगलवार को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत अब सोसायटी में फ्लैट मालिक अपनी बालकनी में गमलों को नहीं रख पाएंगे. फ्लैट मालिकों को बालकनियों की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तुरंत हटाए जाने के निर्देश दिए जारी किए गए हैं.
गाजियाबाद में गमला गिरने से बच्चे की हो गई थी मौत
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार अभी हाल ही में सोशल मीडिया से एक खबर सामने आई थी. इस खबर में एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने की वजह से नीचे कम्पाउंड में खेल रहे बच्चे की मौत हो गई थी. इस हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया था. ये पूरा मामला पड़ोसी जिले गाजियाबाद का था. प्रशासन ने घटना से सबक लेते हुए तुरंत बालकनी की दीवार पर गमले लगाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. अब इस घटना को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने भी एक्शन ले लिया है.
बालकनी से तुरंत गमले हटाने के निर्देश जारी
अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो, इसके लिए नोएडा क्षेत्र में विकसित समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज में यह अपेक्षा की जाती है, कि उनके यहां सभी फ्लैट्स की बालकनी की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
इन लोगों पर दर्ज होगी एफआईआर
नोएडा अथॉरिटी की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि अगर इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होती है तो एओए के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर और फ्लैट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *