https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

साइबर अपराधी ने डॉक्टर बनकर बीमार से की करीब 2 लाख की ठगी, बनाया आपत्तिजनक वीडियो

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: साइबर अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बता बीमार मरीज के इलाज के नाम पर उसे वीडियो कॉल कर चेकअप के बहाने उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में मरीज को ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी की. कोतवाली एक्सप्रेस वे वे थाना का मामला है.

इस मामले में पीड़ित की ओर से एक्सप्रेस वे थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि एक जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी से ट्रीटमेंट के नाम पर यूपीआई के माध्यम से 01 लाख 80 हजार रुपए ट्रांजेक्शन करा लिए गए.

एक्सप्रेस वे थाना में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. मामले के खुलासा के लिए और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कानूनी कार्रवाई में लगी है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *