https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर की नहर में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में स्थित मुंडाखेड़ा नहर में मंगलवार शाम को नहाते हुए तोतागढ़ी निवासी 22 वर्षीय विकास का बह गया था। युवक की तलाश जारी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इससे गुस्साए युवक परिजनों ने ग्रामीणों संग मुंडाखेड़ा मार्ग जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही खुर्जा कोतवाल व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम भी मौके युवक की तलाश कर रही है।

 

मंगलवार को साथियों के साथ नहाने गया था युवक

विकास मंगलवार को मुंडाखेड़ा नहर में साथियों के साथ नहाने गया था। नहाते समय विकास गहरे पानी चला गया डूबने लगा। साथियों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह नहर के बीच चला गया। इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में बचाव के लिए शोर मचाया गया तो स्थानीय गोताखोर आ गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोर नहर में विकास की तलाश करने में जुट गए थे।


एनडीआरएफ की टीम ढूंड रही

गोताखोंरों की ओर से नहर के बहाव की दिशा में करीब आधा किलोमीटर से अधिक क्षेत्र तक युवक की तलाश मंगलवार को की गई, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला था। मंगलवार के बाद बुधवार की सुबह से भी युवक की तलाश नहर में की जा रही है लेकिन कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस व स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश कर रही है। जल्द से जल्द उसकी तलाश की जाएगी। पीएसी के तैराक भी आ गए हैं। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान चला रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *