नोएडा को स्वच्छ बनाने की कवायद, प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाकर इस बाजार से जब्त किया प्लास्टिक

- Nownoida editor1
- 14 May, 2025
Noida: नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण स्वच्छता की दिशा में लगातार उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है। विगत वर्षों की तरह वर्ष 2024 में भी नोएडा "स्वच्छ सर्वेक्षण" में अग्रणी स्थान प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के चलते वर्ष 2019 से अब तक शहर ने कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर पार किए हैं। 2019 में 150वां स्थान प्राप्त करने के बाद, 2020 में नोएडा ने 25वां स्थान हासिल किया था। वहीं, 2021 में "क्लीनस्ट मीडियम सिटी" का खिताब जीता और 2022 में "बेस्ट सस्टेनेबल सिटी" की उपाधि प्राप्त की। साथ ही शहर की सफाई रैंकिंग में 5 स्टार की ग्रेडिंग भी प्राप्त हुई है।
दों दुकानों से प्लास्टिक जब्त
1 जुलाई 2022 से लागू सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर 62 स्थित बाजार में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य ए) वंदन प्रदीप सिंह और गौरी शाली द्वारा किया गया। इस दौरान बाजार में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। इस दौरान उपयोग करने वाले दुकानदारों से करीब 70 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। इसमें 45 किलोग्राम प्लास्टिक राहा एंटरप्राइजेज और 25 किलोग्राम चार्सिया ट्रेडर्स से ज़ब्त की गई।
प्राधिकरण की टीम ने किया जागरूक, दी चेतावनी
प्राधिकरण ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड लागू किया जाएगा। आमजन से भी अपील की गई है कि जब वे बाजार जाएं तो थैला साथ लेकर जाएं और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें। प्राधिकरण ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास किसी दुकान या क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक जगनारायण सिंह तथा NGO "Guided Fortune" के सदस्य भी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *