जेवर एयरपोर्ट के पास 48 एकड़ में लगेगी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
- Nownoida editor1
- 15 May, 2025
Greater Noida: मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश को औद्योगिक लिहाज़ से एक बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने को हरी झंडी दे दी है। यह यूनिट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में स्थापित की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यूनिट के लिए लगभग 48 एकड़ जमीन आवंटित कर दिया गया है, जिस पर अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी।
राज्य की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट
उन्होंने बताया कि HCL और फ़ॉक्सकॉन जैसी दिग्गज कंपनियां इस परियोजना के लिए निवेश करेंगी। इस यूनिट पर करीब 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा जहां सेमीकंडक्टर का उत्पादन होता है। अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह राज्य की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट होगी और इसका निर्माण कार्य शुरू होते ही करीब 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा।
19,000 KVA बिजली की होगी आवश्यकता
अरुणवीर
सिंह ने बताया कि यूनिट को चलाने के लिए 19,000 KVA बिजली की आवश्यकता होगी। जबकि 85% पानी का रिसाइकल किया जाएगा, जिससे
पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा। इससे ग्रेटर नोएडा, वैश्विक चिप निर्माण
मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक भारत में केवल
5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स
मौजूद हैं। अधिकांश चिप्स विदेशों से आयात की जाती हैं। इस परियोजना के शुरू होते
ही भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं,
बल्कि पूरे देश के
लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे ना केवल निवेश और रोज़गार आएगा, बल्कि भारत की तकनीकी ताकत भी और मज़बूत
होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







