नोएडा में निर्माणाधीन भंगेल एलीवेटेड रोड अधर में लटका, तारीख पर तारीख मिलने से व्यापारियों और स्थानीय लोग परेशान

- Nownoida editor1
- 15 May, 2025
Noida: नोएडा में प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण में हो रही देरी के कारण स्थानीय लोगों और व्यापारियों में रोष है। पिछले पांच वर्षों से नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी की जा रही तारीखों से स्थानीय व्यापारियों का भरोसा उठ चुका है। स्थानीय व्यापारी विकास जैन का कहना है कि भंगेल एलीवेटेड रोड अधर में लटने से से स्थानीय व्यापारियों को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। रूट डाइवर्जन की वजह से ग्राहक बरौला पत्थर मार्केट में नहीं पहुंच पा रहे हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा के दौरान एलीवेटेड रोड का निर्माण पूरा करने के लिए डेडलाइन दी है। मुख्यसचिव ने भंगेल एलिवेटेड रोड को 30 तक जनता के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं।
पांच साल से चल रहा निर्माण
बता दें कि दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड के ऊपर 5.5 किमी लंबी भंगेल एलिवेटेड रोज काम जून 2020 में शुरू हुआ था। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच सफर करने वालों को जाम से राहत व एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे रोड का निर्माण किया जा रहा है। 6 लेन की एलिवेटेड रोड DSC रोड पर अगाहपुर को नोएडा स्पेशल इकॉनमी जोन से भी जोड़ेगी। एक बार चालू होने के बाद छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर आगाहपुर को सेक्टर 82 / 110 में नोएडा स्पेशल इकोनामिक जोन (एनएसईजेड) को जोड़ेगा।
150 करोड़ से अधिक बजट बढ़ा
इस रोड के निर्माण शुरू होने के साथ ही बजट पहला रोड़ा बना था। शुरू में 468 करोड़ रुपये के बजट के साथ अनुमोदित इस एलिवेटेड रोड की लागत अब बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस गति से इसका निर्माण चल रहा है, उससे तो कम से कम दो महीने और लगेंगे। इस एलिवेटेड से वाहन चालकों को छलेरा, बरौला और भंगेल जैसे व्यवस्तम बाजारों से होकर नहीं जाना होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *