Ghaziabad में तुर्किये से सेब आयात पर रोक, साहिबाबाद फल व्यापारियों का है ये बड़ा फैसला

- Rishabh Chhabra
- 15 May, 2025
गाजियाबाद के साहिबाबाद के फल मंडी में आज एक बड़ा फैसला लिया गया. पाकिस्तान के समर्थन में तुर्किये के खुलकर सामने आने के बाद, फल व्यापारियों ने तुर्किये से सेब का आयात पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है. व्यापारियों ने यह निर्णय देश की सुरक्षा, सेना और सरकार के प्रति एकजुटता दिखाते हुए लिया. उनका कहना है कि यह केवल एक आर्थिक कदम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय भावना से प्रेरित फैसला है.
"जो देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा,हम उससे व्यापार नहीं करेंगे"
व्यापारियों का कहना है कि यह सिर्फ आर्थिक नहीं,बल्कि भावनात्मक और राष्ट्रवादी निर्णय है. वो साफ कहते हैं जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा,हम उससे व्यापार नहीं करेंगे. वहीं इस बहिष्कार को आम नागरिकों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है और तुर्की के सेब अब यहां गाजियाबाद के बाजारों से गायब हैं.
फलों के व्यापारियों का साफ कहना है कि “जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा, हम वहां से न तो आयात करेंगे और न ही निर्यात। हम भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.”
साहिबाबाद मंडी से तुर्की से आयातित सेब पूरी तरह गायब
गौरतलब है कि फसली सीजन में तुर्किये से करीब 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये के सेब भारत में आयात किए जाते हैं, लेकिन अब इन सेबों की जगह अन्य देशों और घरेलू स्रोतों से फलों की आपूर्ति की जा रही है. इस बहिष्कार को स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन मिल रहा है. साहिबाबाद मंडी से तुर्की से आयातित सेब पूरी तरह गायब हो चुके हैं. व्यापारियों का यह रुख देशभक्ति की भावना का प्रतीक है और यह संदेश दे रहा है कि देशहित सर्वोपरि है.
इस फैसले ने एक बार फिर दिखा दिया कि देश के व्यापारी भी सिर्फ मुनाफे से नहीं बल्कि देशभक्ति से भी कारोबार करते हैं। यह कदम सरकार और सेना को लोगो का अप्रत्यक्ष समर्थन भी दर्शाता है। साहिबाबाद मंडी से निकला व्यापारियों का यह संदेश साफ है कि यहां व्यापारियों के लिए देश पहले है व्यापार बाद में।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *