नोएडा स्टेडियम में घूम रही बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

- Nownoida editor2
- 16 May, 2025
Noida: नोएडा स्टेडियम में आवरा कुत्तों का आतंक जारी है. स्टेडियम
में घूम रही एक बच्ची पर आवरा कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो
गई. इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर इलाज जारी है.
बता दें कि नोएडा स्टेडियम में सुबह शाम बुजुर्ग और बच्चे व नौजवान घूमने आते
हैं. इनपर कभी भी आवरा कुत्ते हमला कर देते हैं. इससे नोएडा स्टेडियम में घूमने
वालो के मन में हमेशा डर का माहौल बना रहता है. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की
बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. आवरा कुत्तों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
स्टेडियम घूमने वालों को सताता है डर
शिकायत करने के बाद भी नोएडा स्टेडियम में घूम रहे आवरा कुत्तों को नहीं पकड़ा
जाता है. कभी भी और बड़ा हादसा हो सकता है. आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली टीम
ध्यान नहीं दे रही है. स्टेडियम घूमने आए सेक्टर- 22 के निवासी अंशु ठाकुर ने कहा
कि अब एक पागल कुत्ते ने एक बच्ची को काट लिया है. यहां पर कुत्ते कई बार लोगों पर
हमला कर चुके हैं. स्थानीय निवासी अंशु ठाकुर ने कहा कि यहां पर घूमना खतरों से
खेलना है. मान लो यहां घूमने आए और कुत्ते ने काट लिया तब क्या होगा. यहां पर
आवारा और पागल कुत्ते घूमते रहते हैं.
दो दिन पहले हुआ था विरोध-प्रदर्शन
बता दें कि दो दिन पहले ही आवारा कुत्तों से परेशान ग्रेटर नोएडा वेस्ट के
लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों को सोसायटी से
बाहर रखने और नसबंदी कराने की मांग की थी. लावारिस कुत्तों के हमलों से परेशान
होकर सोसाइटी के लोगों ने हाथों में स्लोगन, हाथ से बनी पेंटिंग और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. पेंटिंग में छोटे बच्चे
भारते हुए और उनके पीछे कुत्ते दौड़ते हुए दर्शाए गए थे. सभी पेंटिंग और स्लोगन
बच्चों द्वारा लिखे गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *