नोएडा में 2 शातिर चोर गिरफ्तार, कंपनियों के बाहर से चुराते थे बाइक, सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर सस्ते में भेज देते थे

- Nownoida editor1
- 16 May, 2025
Noida: थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा दो पाहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों की निशानदेही पर सब बाइक बरामद हुई है। दोनों आरोपी दिल्ली एनसीआर में स्थित कंपनियों के बाहर बाइक चुराकर भाग जाते थे। चोरी की मोटरसाइकिलों को दोनों ऐसी जगह छुपते थे, जहां किसी को शक ना हो।
शमशान घाट के पास से दोनों चोर गिरफ्तार
मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर दो पहिया वाहन चोर वाले अमन पुत्र शोकीन और प्रियांशू राठी पुत्र ब्रिजेश राठी को भाटी गोल चक्कर से शमशान घाट की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अमन नोएडा और प्रियांशु बुलंदशहर का रहने वाला है।
झाड़ियां में छुपा देते थे चोरी की मोटरसाइकिल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नोएडा , दिल्ली ,मेरठ में स्थित कंपनियो/फैक्ट्रियों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इसके बाद बाइक को शमशान घाट के पास औद्योगिक क्षेत्र के खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों मे छिपा देते थे। बाद में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। मोटरसाइकिल को बेचकर जो पैसे मिलते थे उस दोनों मौज मस्ती करते थे।
दिल्ली एनसीआर की फैक्ट्री के बाहर से चुराते थे बाइक
आरोपियों के कब्जे से बरामद अधिकतर मोटरसाइकिल उत्तर प्रदेश की है। इसमें से एक मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की हुई है। दोनों साथी चोरों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी बाइक चुराई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *