मेट्रो स्टेशन के पास यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, ऑटो किराया बढ़ने से थे आक्रोशित, घंटों लगा रहा जाम, पुलिस ने की सख्ती
- Sajid Ali
- 17 May, 2025
Noida: सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ऑटो वालों के खिलाफ
यात्रियों ने नाराजगी जताई. सैकड़ों यात्री किराया बढ़ाने को लेकर नाराज दिखे. ऑटो
चालकों ने किराया बढ़ा दिया है, जिससे नाराज होकर यात्रियों
ने रोड पर जमकर हंगामा किया.
ज्यादे किराए की डिमांड पर बिगड़ा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को
सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र में सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास यात्रियों ने जमकर
हंगामा किया. दरअसल, शुक्रवार
को शाम को जब यात्री अपने काम से लौट रहे थे और मेट्रो से उतरे और अपने घर जाने के
लिए ऑटो पकड़ने के लिए ऑटो स्टैंड पर आए. इस दौरान कुछ ऑटो वालों ने अधिक किराए की
डिमांड की, जिसके बाद यात्रियों और ऑटो वालों के साथ विवाद
हो गया. यात्री ऑटो किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोशित थे. यात्रियों ने अपनी नाराजगी
जाहिर करने के लिए हंगामा किया. हंगामा के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया.
एसीपी ने खुद संभाला मोर्चा
हंगामे की सूचना सेक्टर-113 थाना पुलिस को दी गई. सूचना
मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. खुद एसीपी ट्विंकल जैन भी मौके पर पहुंचे और
मोर्चा संभाल लिया. सभी को समझा कर हंगामा शांत कराया और फिर जाम को भी हटाया गया.
इस दौरान पुलिस और आम लोगों में भी बहस देखने को मिला. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए
जो महिलाएं हंगामा करने पर अड़ी रहीं उन्हें मौके से जबरन हटाया. लोगों के साथ
पुलिस की काफी देर तक बहस हुई. लोगों ने ऑटो वालों पर मारपीट का भी आरोप लगाया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







