ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की साख पर लगा बट्टा, सीनियर अफसर पर लगे ये गंभीर आरोप, सीईओ ने दिए जांच के आदेश
- Sajid Ali
- 17 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी पर ग्रामीणों ने
गंभीर आरोप लगाए हैं. अधिकार पर अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदार को फायदा
पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. गलत तरीके से किसान आबादी की जमीन को गलत तरीके से
बदलने को लेकर शिकायत की गई है. इस पर जांच भी शुरू हो गई है. खैरपुर गुर्जर गांव
के लोगों ने प्राधिकरण से शिकायत की.
ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के मुताबिक प्राधिकरण के किसान आबादी विभाग में
कार्यरत प्रबंधक ने योजनाबद्ध तरीके से किसान आबादी की जमीन पर फर्जी अतिक्रमण
दिखाकर रिश्तेदारों के भूखंड बेहतर लोकेशन पर ट्रांसफर कर दिया. शिकायत के बाद
पुराने कागजात खंगाले जा रहे हैं. घोड़ी बच्छेड़ा गांव के 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर
इन भूखंडों का पहले नियोजन हुआ था. भूखंड संदीप रावल के रिश्तेदारों के नाम पर थे.
अधिकारी पर लगे ये गंभीर आरोप
आरोप लगाया गया है कि प्राधिकरण के साथ मिलीभगत कर इन भूखंडों पर फर्जी
अतिक्रमण दिखाया गया और फिर उन्हें अच्छी जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया. शिकायत
करने वालों ने दावा किया है कि जिन भूखंडों पर अतिक्रमण दिखाया गया, वास्तव में वहां कोई अतिक्रमण था ही नहीं.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक के खिलाफ पहले भी किसानों से भूखंड रजिस्ट्री के
नाम पर वसूली करने की शिकायत हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
शिकायत के बाद जांच के आदेश
शिकायत मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने निष्पक्ष जांच के आदेश
दिए हैं. वहीं, ओएसडी गिरीश कुमार ने
कहा कि अभी जांच के आदेश मेरे पास नहीं आए हैं. शिकायत के आधार पर निष्पक्ष जांच
की जाएगी. अगर जांच में यह बात सही साबित होती है तो प्राधिकरण की साख पर गहरा
झटका होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







