https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गार्डन गलेरिया के बार और रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण, मानकों के अनुरूप संचालन के दिए गए निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:  पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में  वैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग नियमित रूप से चेकिंग अभियान चला रहा है।   जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस जनपद की आबकारी टीम व मेरठ प्रवर्तन की संयुक्त टीम  द्वारा गार्डन ग़लेरिया स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट एवं बार रेस्टोरेंट , वातावरण, बिग बॉयज, टॉय बॉय, डी मायर,  लार्ड ऑफ ड्रिंक आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एवं बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।


कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप से जमीनी बदलाव की शुरुआत
 जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर  होंडा इंडिया फाउंडेशन (HIF) द्वारा विगत दिवस "संभव है – स्वस्थ जीवन का आधार" थीम के अंतर्गत एक कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर लोगों में स्वास्थ्य, कल्याण और समग्र जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में सामूहिक क्षमता निर्माण पर ज़ोर देते हुए विविध इंटरऐक्टिव सेशन्स और विशेषज्ञ संवाद आयोजित किए गए। इनमें गैर-संचारी रोगों, तनाव प्रबंधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल जैसे विषयों पर चर्चा की गई। समूह गतिविधियाँ, विचार-मंथन सत्र और प्रतिभागियों को सम्मानित करने के आयोजन ने संवाद को और भी प्रभावी बना दिया। इस दौरान स्थानीय समुदाय, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए और मिलकर एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता व्यक्त की।  इस आयोजन ने न केवल होंडा इंडिया फाउंडेशन की शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से समुदायों के स्वास्थ्य और समृद्धि को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया, बल्कि यह दर्शाया कि स्वास्थ्य, कल्याण और जीवनशैली पर केंद्रित संवाद सामुदायिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *