https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में पानी के साथ आ रहे कीड़े-मकोड़े, रहिवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले लोगों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं हो रही है। अपनी जीवन की  जमापूँजी लगाकर सोसाइटियों की ऊंची इमारत में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। आए दिन समिति के लोग अपनी परेशानियों को लेकर बिल्डर और प्राधिकरण से गुहार लगाते हैं। वहीं  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में दूषित पानी सप्लाई का सिलसिला  है। अब तो हद हो गई है, पानी में निकलने लगे हैं।

राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में स्वच्छता को लगा पलीता 
जानकारी के मुताबिक, श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी, टावर-6, निवासी विकास वर्धन सिंह के घर में सप्लाई हो रहे पीने के पानी में केंचुली और जीवित कीड़े-मकोड़े पाए गए हैं। पानी का रंग भी बेहद गंदा है, जो साफ तौर पर दर्शाता है कि न तो ट्रीटमेंट किया गया है और न ही स्वच्छता का कोई ख्याल रखा गया। कीड़े निकलनने से घर के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि  जहरीले पानी से बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। प्रसाशन और प्राधकिकरण किसी बड़ी स्वास्थ्य आपदा का इंतज़ार कर रहे हैं? पीड़ित परिवार ने शासन और प्रशासन से तुरंत जल आपूर्ति की जांच, जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और सोसायटी में स्वच्छ जल सुनिश्चित करने की मांग की है।

 आस्था ग्रीन सोसायटी में 150 लोग हुए थे बीमार
बता दें कि इस महीने के शुरुआत में सेक्टर 4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटी में 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे। दूषित पानी सप्लाई होने के कारण डायरिया, डिहाइड्रेशन और पेट दर्द जैसी समस्या से परेशान थे। निवासियों ने आरोप लगाया था कि सोसाइटी में सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से समस्या हुई है। एसटीपी और सीवर लाइन के कारण दूषित पानी सप्लाई हो रहा था। वहीं, सेक्टर 16 B में अजनारा होम्स सोसायटी के 500 लोग दूषित पानी सप्लाई होने के कारण अप्रैल महीने में बीमार हुए थे। इसके बाद भी खूब हंगामा हुआ था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *