Now Noida की खबर का असर, ग्रेनो की सोसाइटियां स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की कर रही तैयारी, तूफान से हुआ था भारी नुकसान
- Sajid Ali
- 19 May, 2025
Greater Noida: एक बार फिर Now Noida की खबर का असर हुआ है. ग्रेटर नोएडा की आठ सोसायटियों ने
स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों आधी तूफान के दौरान
कई घरों को नुकसान पहुंचा था, उसके बाद एओए ने स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का फैसला लिया है.
ये सोसाइटियां कराएंगी स्ट्रक्चरल ऑडिट
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों के अपार्टमेंट ओनर्स
एसोसिएशन ने स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए हामी भी दी है. इसे लेकर आगे कदम बढ़ाया
गया है. ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार, गौड़ अतुल्यम सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वाइट
ऑर्किड, गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत आर्डेन,
गौड़ सिटी-1 और 2 की एओए ने स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की तैयारी में
है.
तूफान से हुए हादसे के बाद रेस हुए एओए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सौंदर्यम सोसायटी की एओए के वाइस प्रेजिडेंट मोनिष
वंसल ने कहा कि सोसाइटियों में सीपेज के कारण कई तरह की दिक्कत होती है, जो बिल्डिंग पर सवाल खड़े करती है.
बहुमंजिल इमारतों में में लाखों के घर में रह रहे लोगों को सुरक्षा की चिंता होती
है. शुक्रवार और शनिवार को आंधी तूफान के कारण कई सोसायटियों में हादसे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए हम लोग स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने
के लिए प्लान कर रहे हैं. इसके लिए बिल्डिंग प्रबंधन से बात करके जल्द प्रक्रिया
को पूरा करने की तैयारी हो रही है.
रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने का ऑडिट की प्रक्रिया
वहीं, आर्किड सोसायटी की एओए
के प्रवक्ता वरुण गोयल का कहना है कि परिसर के कुछ टावरों का ओसी-सीसी ग्रेनो
प्राधिकरण को जारी करना है. सुप्रीम कोर्ट ने इसका आदेश जारी किया है. ओसी सीसी
मिलने के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही ऑडिट कराने की प्रक्रिया
को आगे बढ़ाया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







