नोएडा में भूमाफियों के खिलाफ बड़ा एक्शन; 150 अवैध बिल्डिंग चिह्नित, जल्द चलेगा बुलडोजर, 125 लोगों के खिलाफ FIR

- Nownoida editor1
- 20 May, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर बड़ी-बड़ी इमारतों को खड़ा करने वाले भूमाफिया को चिह्नित कर कार्रवाई करने का काम शुरू हो गया है। अवैध इमारतों को चिन्हित कर लाल स्याही लिखा जा रहा है कि "ये बिल्डिंग अवैध है’। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. के निर्देश पर अभी तक 125 अवैध इमारतों के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं, 150 अवैध इमारतों को चिन्हित किया जा चुका है। आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। बुलडोजर की मदद से अवैध इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा।
इमारतों पर लिखा ये अवैध है
प्राधिकरण सीईओ ने बताया कि अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से अवैध इमारतों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिनमें साफ लिखा गया है कि यह निर्माण अवैध है। यह सभी निर्माण नोएडा प्राधिकरण के बायलॉज के खिलाफ किए गए हैं। कई स्थानों पर तो यह निर्माण प्राधिकरण की अधिकृत ज़मीन पर ही किए गए हैं। इमारतों पर अवैध और एफआईआर इसलिए दर्ज कराई जा रही है कि कोई इन भूमाफिया के चक्कर में न फंसे।
इन इलाकों में अवैध निर्माण की भरमार
सेक्टर-49, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर-121 और FNG रोड सहित कई इलाकों में रियल एस्टेट माफिया द्वारा अवैध रूप से बहुमंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। इन इमारतों में फ्लैट और दुकानें बेचकर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है। प्राधिकरण के मुताबिक, माफिया कॉलोनाइज़र बनकर नियमों को दरकिनार करते हुए बिना किसी मंजूरी के अवैध निर्माण कर रहे हैं। बाद में ये इमारतें आम नागरिकों को बेची जाती हैं, जो ज़मीन की वैधता और निर्माण अनुमति की जानकारी न होने के चलते ठगी का शिकार हो जाते हैं।
बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी
प्राधिकरण अब इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोज़र कार्रवाई की तैयारी में है। प्राधिकरण के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध इमारतें गिराई जाएंगी। इसके साथ ही आम लोगों से अपील की है कि फ्लैट या दुकान खरीदने से पहले संपत्ति की वैधता, नक्शा स्वीकृति और ज़मीन के स्वामित्व की पूरी जानकारी अवश्य लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *