https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

खाना खा कर बस की छत पर सो रहा था ड्राइवर, अचानक लग गई आग, चालक समेत दो बस जलकर खाक

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर दो बसों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. देर रात दो बसों में लगी भीषण आग में दोनों बसें जलकर राख हो गई. घटना के समय चालक और सह चालक सो रहे थे.

खाना खा कर सो रहे थे चालक-सह चालक

नोएडा के फेज- 3 थाना क्षेत्र के टीपी नगर में सोमवार की देर रात दो बसों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसमें सो रहे ड्राइवर को खुद को बचाने का मौका नहीं मिला. ड्राइवर की इस आग में जलकर मौत हो गई. बस की ड्राइवर राम नरेश सो रहा रहा था जबकि परिचालक बस की बोनट पर सो रहा था. इसी दौरान बस में आग लग गई. दोनों बसें बुरी तरह जलकर राख हो गई. मृतक के नाना ने कहा कि राम नरेश पिछले 12-13 साल से बस चला रहा था. ट्रांसपोर्ट नगर में रात 12 बजे यह घटना घटी है.  

रात दो बजे की है घटना

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को रात करीब दो बजे कुछ बसें खड़ी थीं. एक बस के चालक और परिचालक ने बस के अंदर खाना बनाकर खाया और खाना खाने के बाद बस में लगे बैटरा से कनेक्शन जोड़कर पंखा चलाकर बस की बोनट पर परिचालक और बस की छत पर चालक सो गए. इसी बीच देर रात को बस में आग लग गई. जिस बस में आग लगी उस बस के पास खड़ी एक अन्य बस भी आग की चपेट में आ गया.

ग्रेटर नोएडा में सड़क  हादसे में एक की मौत

इधर, ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का एक और कहर सामने आया है. अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बंसल वायर कंपनी के गेट के सामने यह घटना हुई है. मौके पर एकत्रित होकर कंपनी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. आए दिन एनटीपीसी दादरी रोड पर हादसे होते रहते हैं. तेज रफ्तार ट्रक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ग्रेटर नोएडा के अल्ट्राटेक चौकी के जारचा थाना क्षेत्र का यह मामला है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *