https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा प्राधिकरण का सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जारी है अभियान, 500 किलो प्लास्टिक जब्त

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में मंगलवार को वाजिदपुर गांव में कई दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान 500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किए गए. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है, वहीं आम लोगों से सहयोग की अपील की है.

500 किलो प्लास्टिक जब्त

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को वाजिदपुर गांव में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलाया गया. जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मां दुर्गा बर्तन भंडार, दीपक जनरल स्टोर, श्री कृष्णा एंटरप्राइजेज और एक सप्लायर से तकरीबन 500 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई.

नोएडा वासियों से मांगा सहयोग

प्राधिकरण की टीम ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है. बाजार में सभी नोएडा वासियों से अनुरोध किया गया है कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं. नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें.

बैन है सिंगल यूज प्लास्टिक

बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश दिए हैं, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में किये जाने के लिए और नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर-संभव प्रयास किया जा रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा में निरंतर अभियान चलाये जाते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हिस्सा ले रहा है. नोएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *