CM रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली गेम्स-2025 का आगाज, 27 मई तक इतने स्थानों पर होंगी प्रतियोगिताएं, पढ़ें

- Rishabh Chhabra
- 20 May, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली गेम्स-2025 का आगाज किया. इसमें 40 से ज्यादा खेलों में 11,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके चलते 27 मई तक दिल्ली के 25 से अधिक स्थानों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे राष्ट्रीय राजधानी का गौरव बढ़ा सकें.
दिल्ली स्पोर्ट्स कॉलेज का जल्द शुरू होगा निर्माण-सीएम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल के माध्यम से खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. दिल्ली के खिलाड़ियों को हर आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए. पहले की सरकारों में सुविधाओं की कमी के चलते खिलाड़ी अन्य राज्यों में पंजीकरण कराने को मजबूर थे. अब दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल के जरिये हम सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी यहीं रहकर राष्ट्रीय राजधानी का नाम रोशन करें. इसके लिए दिल्ली स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए विशेष फंड भी जारी किया गया है. जिसका काम जल्द शुरू होगा.
खिलाड़ियों को वैश्विक आयोजनों के लिए तैयार करने का एक कदम
दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन का ये कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का मौका देगा. इसके साथ ही ये भारत को ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों के लिए तैयार करने का एक कदम है,.जिसमें चयनित खिलाड़ियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार का व्यापक समर्थन
इस आयोजन के लिए दिल्ली सरकार ने व्यापक समर्थन दिया है. जिसमें प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट और ट्रैक सूट, पानी, एनर्जी ड्रिंक्स और भोजन पैक की व्यवस्था शामिल है. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेरिट धारकों को पदक दिए जाएंगे. इस आयोजन के प्रमुख प्रायोजकों में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी और गेल शामिल हैं.
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये मंत्रीगण
इस अवसर पर शहरी विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री आशीष सूद, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अंकुश अग्रवाल, स्पेशल सीपी बब्बू खलीफा, अतिरिक्त अध्यक्ष अजय चौधरी, अतिरिक्त अध्यक्ष मधुर वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कालिया, जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरोज शर्मा, दिल्ली गेम्स के समन्वयक योगेश वर्मा और उपाध्यक्ष संजीव शर्मा मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *