Noida में खाद्य विभाग ने गर्मी के चलते की छापामार कार्रवाई, मचा हड़कंप, इतने नमूने जांच के लिए भेजे गए

- Rishabh Chhabra
- 20 May, 2025
नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गौतम बुद्धनगर द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत आइसक्रीम , आइसकेंडी एवं ठंडे पेय पदार्थों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को भी छापा मार कार्यवाही जारी रखी गई।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बुढ़ा सलारपुर सेक्टर 81 नोएडा स्थित अनमोल आइसक्रीम निर्माता के यहां छापामार कार्रवाई की गई। निर्माण स्थल में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विक्रेता को साफ सफाई के निर्देश दिए और आइसक्रीम का 01 नमूना लिया गया। इसके अतिरिक्त गड्ढा कॉलोनी स्थित सलारपुर भंगेल में बटर किंग आइसक्रीम निर्माता से बटर स्कॉच आइसक्रीम का 01 नमूना लिया गया ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह द्वारा दनकौर स्थित अमित आइसक्रीम से आइसक्रीम का एक नमूना का 01 नमूना व सूरलपुर पुराना बाजार स्थित डेयरी ग्रीन आइसक्रीम निर्माणशाला से आइसक्रीम का 01 नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित डेयरीफन आइसक्रीम से कुल्फी का 01 नमूना लिया गया ।
इस प्रकार सभी 05 नमूने निर्माण इकाइयों से संग्रहीत कर वास्ते जांच प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। खाद्य विभा का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *