https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jyoti Malhotra का निकला UP कनेक्शन, इन धार्मिक स्थलों पर करी थी रेकी, वीडियो से खुला राज!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ज्योति ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक अगले दिन वहां पहुंचकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों की रेकी की और वीडियो बनाए। फिलहाल वह हरियाणा पुलिस की कस्टडी में है और उससे आईबी, एनआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें पूछताछ कर रही हैं।

राम मंदिर के अगले दिन पहुंची अयोध्या

जांच एजेंसियों के अनुसार, 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसके ठीक अगले दिन यानी 23 जनवरी को ज्योति मल्होत्रा अयोध्या पहुंची। वह कई दिन वहां रुकी और हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू तट, नया घाट जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उसने इन स्थानों के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर भी किए।

धार्मिक यात्रा नहीं, रेकी की आशंका

जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति की यह यात्रा महज धार्मिक नहीं थी, बल्कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर रेकी करने गई थी। एजेंसियों के मुताबिक ज्योति ने अयोध्या में कई संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया, जो सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मानी जा रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

अयोध्या पुलिस और जांच एजेंसियां अब शहर के होटलों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि ज्योति वहां किन-किन लोगों से मिली, कितनी देर बातचीत की और क्या किसी स्थानीय व्यक्ति ने अनजाने में उसकी मदद की? सुरक्षा एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि ज्योति ने अयोध्या के अलावा किन-किन धार्मिक स्थलों का दौरा किया।

काशी विश्वनाथ धाम का भी दौरा

सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने काशी विश्वनाथ धाम का भी दौरा किया और वहां के भी वीडियो बनाए। इससे साफ हो रहा है कि उसका टारगेट सिर्फ अयोध्या ही नहीं था, बल्कि देश के प्रमुख धार्मिक स्थल उसकी रडार पर थे।

पाकिस्तान के लिए छवि सुधारने का काम

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की छवि सुधारने के मकसद से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। वह पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति और भारत में नकारात्मक भाव फैलाने की कोशिश कर रही थी।

हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पूछताछ

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार में पुलिस कस्टडी में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों का दावा है कि वह भारत में पाकिस्तान एंबेसी से जुड़े अधिकारियों के संपर्क में थी और उनके निर्देश पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जासूसी करती थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा

ज्योति मल्होत्रा का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। जिस तरह से वह संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर वीडियो बना रही थी, इससे कहीं न कहीं बात साफ है वह कोई बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Charis Magee

Greetings, Having some collection of links redirecting to Testforum.com might bring zero worth or worse for your site. It really isn’t important how many external links you have, what is crucial is the number of ranking terms those platforms rank for. That is the critical thing. Not the meaningless Moz DA or ahrefs DR score. That anyone can do these days. BUT the number of Google-ranked terms the websites that link to you rank for. That’s it. Get these quality links link to your domain and your rankings will skyrocket! We are introducing this powerful service here: https://www.strictlydigital.net/product/semrush-backlinks/ Have questions, or want clarification, reach out here: https://www.strictlydigital.net/whatsapp-us/ Best regards, Mike Magee strictlydigital.net Phone/WhatsApp: +1 (877) 566-3738

Joanna Riggs

Hi, I just visited nownoida.com and wondered if you'd ever thought about having an engaging video to explain what you do? A couple of samples to check out for a Service and a Product: https://www.youtube.com/watch?v=EkHWr2IHSqk https://www.youtube.com/watch?v=Fg4WiG0ufaQ Our videos cost just $195 (USD) for a 30 second video ($239 for 60 seconds) and include a full script, voice-over and video. Let me know if you're interested in seeing more samples of our previous work or have any questions. Regards, Joanna