अनजान नंबर से कॉल की, खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया, फिर लगा दिया चूना

- Nownoida editor1
- 22 May, 2025
Greater Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में साइबर अपराध तेजी से फल-फूल रहा है। एक तरफ यहां रहकर साइबर ठग लोगों के शिकार बना रहे हैं। वहीं, यहां के लोगों के साथ भी जमकर ठगी हो रही है। अब साइबर ठगों ने विदेशी फोरेक्स ट्रेडिंग ब्रोकर बनकर शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर ग्रेटर नोएडा की एक महिला टीचर से 20 लाख रुपए ठग लिए।
साइबर ठगों ने झांसे में लाने के लिए कुछ दिनों तक ट्रेंडिग प्रशिक्षण दिया और फिर विश्वास दिलाने के लिए मुनाफे की कुछ रकम पीड़िता के खाते में भेज दी। इसके बाद शातिरों ने मुनाफे की रकम सहित पीड़िता के खाते में जमा पूंजी खाली कर दी। ठगी का ऐहसास होने पर पीड़िता पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने धोखा देने, किसी का रूप धारण कर धोखाधड़ी करने व आइटी एक्ट की धाराओं में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ठगी की रकम में से 6 लाख रुपए फ्रीज करा दिए हैं।
अनजान नंबर से कॉल की, मुनाफे का लालच दिया और फिर ठगी का षड्यंत रचा
ग्रेटर नोएडा की रहने वाली श्वेता राय प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके पास 25 फरवरी को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को एफएक्सराड(फारेक्स ब्रोकर) कर्मी बताया था। शेयर मार्केट विशेषज्ञ के तौर पर अपनी टीम के अनुभव से निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया।
ठग ने एफएक्सराड नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। ठग ने प्रशिक्षण देकर किस कंपनी में कब और कितना निवेश कराना सिखाया। प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिदिन मुनाफा क कमा रहे लोगों के स्क्रीन शॉट भी साझा किए। 28 फरवरी को पीड़िता को एक ईमेल भेजकर 19,000 रुपए निवेश करने को बोला गया। मुनाफा होने और रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करने से पीड़िता को यकीन होने लगा कि वह रकम को सही जगह पर निवेश कर रही हैं। ऐसा कर वह कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकती हैं।
टेलीग्राम पर मैसेज व ईमेल कर मांग रहे रकम
पीड़िता ने विश्वास कर छह बार में 20 लाख रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने अप्रैल में मुनाफे समेत पूरी धनराशि निकालने का प्रयास किया तो ठगाें ने नियम और शर्तें बतानी शुरू कर दीं। कर के रूप में और धनराशि की मांग की। इससे पीड़िता रुपये नहीं निकल पाईं।
उन्होंने साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। उधर, पीड़िता का कहना है कि ठग अभी भी टेलीग्राम पर मैसेज व ईमेल कर रकम मांग रहे हैं। जमा पूंजी ठगों के ऐंठने से पीड़िता परेशान है।
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगों की पहचान और तलाश में टीम लगी है। फ्रीज कराए छह लाख रुपये को वापस कराने की प्रक्रिया की जा रही है। शेष धनरााशि को फ्रीज कराने के लिए अन्य बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *