https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लॉ रेजिडेंशिया में लिफ्ट खराब होने से लोग परेशान, कोई डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहा तो किसी का राशन हो गया खत्म, 18वें फ्लोर पर जाने को कोई तैयार नहीं

top-news
लॉ रेजिडेंशिया में लिफ्ट खराब होने से लोग परेशान, कोई डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहा तो किसी का राशन हो गया खत्म, 18वें फ्लोर पर जाने को कोई तैयार नहीं
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. ला रेजिडेंशिया सोसायटी के टावर नंबर- 29 की लिफ्ट पिछले 6 दिनों से नहीं चल रही है. लिफ्ट के ना चलने से स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान हो रहे हैं. बुजुर्गों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

6 दिन से लिफ्ट खराब

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के लोगों को मुलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. दरअसल, पिछले छह दिनों से सोसायटी के टावर नंबर- 29 की लिफ्ट खराब है. इस वजह से बुजुर्ग,  बच्चे और महिलाओं को भी सीढ़ियों से उतरना-चढ़ना पड़ा रहा है. वहीं, बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत होती है.


शिकायत पर सुनवाई नहीं

मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. सोसायटी के लोग बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है. वहीं, डीएम से भी मामले में संज्ञान लेने की मांग की गई है.

बच्चों को हो रही परेशानी

ला रेजिडेंशिया सोसायटी में रहने वाली मंजू का कहना है कि हमारे टावर की लिफ्ट छह दिन से खराब चल रही है. जिस वजह से हम लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न कुरियर वाला, न दूध वाला, न पेपर वाला ऊपर जा रहा है. यहां तक कि कचरा लेने वाला भी नहीं आ रहा है. स्कूल आने जाने वाले भारी-भारी बैग लेकर ऊपर नीचे करते हैं, इस वजह से थक जाते हैं और स्कूल नहीं जाना चाहते हैं. एग्जाम के कारण मजबूरी में स्कूल भेजना पड़ रहा है.

डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे बुजुर्ग

वहीं, टावर 29 में रहने वाले एक बुजुर्ग का कहना है कि पिछले एक हफ्ता से लिफ्ट खराब है. जिसके चलते बहुत दिक्कत हो रही है. दवा की दिक्कत है. मेरी वाइफ का घुटने का ऑपरेशन हुआ है. वह डॉक्टर के पास नहीं जा पा रही है. राशन खत्म हो गया है. दूध नहीं मिल रहा है. बहुत परेशानी हो रही है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *