Noida में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, लापरवाही पर की ये बड़ी कार्रवाई

- Rishabh Chhabra
- 22 May, 2025
नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान सिविल एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ सेक्टर-16A, एक्सप्रेसवे, 44, 37, 38A एवं सेक्टर 50 मेद्यदूत पार्क का निरीक्षण किया गया। वहीं सेक्टर-16बी, मैक्स से एम.पी.-1 की ओर जाने वाले मार्ग पर होने वाले जलभराव की समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है, जिसको आगामी बरसात से पूर्व निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डेकोरेटिव लाईट्स लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान रजनीगंधा अण्डरपास की स्लिप रोड, जो कि सेक्टर-16ए, एपीजे स्कूल की ओर जाती है, पर कुछ जर्सी बैरियर पाये गये, जिनको हटवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यहां पर फुटपाथ का समुचित अनुरक्षण कराने और मार्ग पर डेकोरेटिव लाईट्स लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसी स्लिप रोड पर की गई वॉल पेन्टिंग खराब हो गयी है, जिसको पुनः कराने हेतु निर्देशित किया गया। एपीजे स्कूल के समीप लगभग 15 मीटर दूरी में रोड नहीं बनी है, जिसको शीघ्रातिशीघ्र बनवाने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अलावा फिल्म सिटी, सेक्टर-16ए के गेट पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य करने, एक्सप्रेस-वे से सेक्टर-18 की ओर मुड़ने वाले स्थल पर "नोएडा" का एक स्टेच्यु/म्यूरल रखवाने एवं एम.पी.-3 मार्ग पर सेक्टर-37 अण्डरपास के ऊपर बॉटेनिकल गार्डन की ओर पानी भरा हुआ पाया गया, जिसकी निकासी हेतु जनस्वास्थ्य विभाग एवं सिविल विभाग को निर्देश दिये गये।
सौन्दर्यीकरण कराने के नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश
वहीं बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैण्ड के समीप स्थित स्थल का मौडिफिकेशन / सौन्दर्गीकरण कराये जाने हेतु और एम.पी.-3 रोड पर दूसरी ओर सेक्टर-44 में पेट्रोल पम्प के समीप स्थल का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश दिये गये हैं। एम.पी.-3 मार्ग पर कई जगह कर्व स्टोन एवं पेन्टिंग का कार्य कुछ समय कराया गया था, जिसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, जिसको पुनः कराने हेतु निर्देशित किया गया। सेक्टर-50 में विभिन्न सोसाइटीज की ओर अवैध वेण्डर्स पाये गये, जिनको तत्काल हटवाने हेतु निर्देशित किया गया। सेक्टर-50 व 51 के मध्य मार्ग पर सेन्ट्रल वर्ज कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पायी गई, जिसकी मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न स्थानों पर उद्यानिक कचरा एवं अन्य कचरा पाया गया, जिसको साफ कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये।
सेन्ट्रल वर्ज पर पेन्टिंग कराने के निर्देश
सेक्टर-50 एवं सिंचाई नाले के मध्य 30 मी. चौड़े मार्ग पर सेन्ट्रल वर्ज की ऊँचाई कम करते हुए उस पर पेन्टिंग कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही इस रास्ते पर जगह-जगह उत्पन्न हुए पॉट होल्स की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। सेक्टर-50 में सिंचाई नाले के साथ SFRC कवर क्षतिग्रस्त पाये गये, जिनको ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। सेक्टर-50 में विभिन्न सोसाइटीज के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण ड्राईव चलाये जाने की आवश्यकता परिलक्षित हुई, जिसको नियमानुसार ड्राईव चलाकर अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश दिये गये। डी०एस०सी० मार्ग से बोटेनिकल गार्डन के समीप लगाये गये लो-हाइट बैरियर की पेन्टिंग धूमिल हो गयी है, जिसको पुनः पेन्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ प्रबन्धक एवं प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी
भ्रमण के दौरान वर्क सर्किल-3 के निरीक्षण से पता चला कि वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबन्धक व प्रबन्धक अपने क्षेत्र का भलीभांति नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा और क्षेत्र में अनुरक्षण कार्यों पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसको लेकर वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। नोएडा सेक्टर-14ए के प्रवेश द्वार व फ्लाई ओवर के नीचे काफी संख्या में मृत हो चुके पेड पौधों को निकलवा कर उनके स्थान पर नए पेड पौधे लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर के समीप डी०एन०डी० फ्लाईओवर के नीचे एवं सैक्टर 16ए के सम्मुख सेंट्रल वर्ज की गहराई अधिक होने व पौधों की ऊचाई कम होने के कारण सेंट्रल वर्ज खाली दिखाई पड़ रही है, सेंट्रल वर्ज में मिट्टी भराई कर उचित ऊंचाई के पौधे लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। क्यू०आर०टी० गठित कर बॉटनेकिल गार्डन हरित पट्टिका में भी मुहिम चलाकर उसकी साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण कराया जाये।
उद्यान निरीक्षक का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश
वहीं गोल्फ कोर्स के सम्मुख रोड साईड पटरी पर कई स्थलों पर कर्व स्टोन टूटे पाये गये जिन्हें बदलवाकर उनके स्थान पर नये कर्व स्टोन व मरम्मत कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। सेक्टर-50 एफ ब्लॉक के सामने की सैण्ट्रल वर्ज में कई स्थानों पर ग्रील टूटी हुई है जिसे पुनः ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। मेघदुतम पार्क सेक्टर-50 का निरीक्षण के दौरान वहाँ लगे ध्वनियंत्रों को हटवाने, पार्क में कई स्थानों पर खुले बिजली के तार पड़े हुए है, उन्हे कवर कराये जाने के निर्देश दिये गये। पार्क में आज सफाई कार्य चलता हुआ पाया। चूंकि निरीक्षण की पहले जानकारी थी परन्तु पार्क की स्थिति से प्रतीत हो रहा था कि यहाँ नियमित रूप से रखरखाव एवं साफ-सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है। जंगली घासफूस उगी हुई थी। पैदल चलने के ट्रेक की टाईल्स भी कई जगह से टूटी पड़ी पायी गयी। जन सामान्य के उपयोगार्थ शोचालय में साफ- सफाई ठीक नही पायी। पार्क का अनुरक्षण ठीक ढ़ग से सुनिश्चित नहीं कराये जाने के लिए सम्बन्धित उद्यान निरीक्षक का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। मेघदुतम पार्क सेक्टर-50 वॉक-वे पर लताओं वाले पेड पौधे लगवा कर सौन्दर्यकरण करने, क्षतिग्रस्त बैंच के स्थान पर नये बैंच लगाने एवं पार्किंग स्थल का अनुरक्षण कराने के निर्देश दिये गये।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *