https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, संगीतमयी फव्वारे और हरियाली देख हो जाएंगे खुश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक एक अनोखा हरित मार्ग बनाने का प्रस्ताव दिया है। 35 किलोमीटर लंबे इस ग्रीन कॉरिडोर की लागत 692 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो यात्रियों को न केवल आसान सफर देगा, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती का आनंद भी कराएगा। प्राधिकरण के अनुसार, यह ग्रीन कॉरिडोर नोएडा सेक्टर 17ए के प्रवेश द्वार से आरंभ होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। गलियारे के दोनों ओर सौ मीटर चौड़ी हरित पट्टी विकसित की जाएगी, जो 60 मीटर चौड़ी सड़क के समानांतर होगी।  YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि गलियारे को आकर्षक और थीम-आधारित भूनिर्माण से सजाया जाएगा। गलियारे में संगीत के साथ चलते फव्वारे चलेंगे. इसके साथ ही आरामदेह बैठने की जगह, लोक और आधुनिक कला से सजी मूर्तियां, पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित फुटपाथ  और सैकड़ों किस्मों के पौधे और पेड़ लगाए जाएंगे।

पेड़ों के छाव में दौड़ेगी विकास की रफ्तार
गौरतलब है कि भारत पेट्रोलियम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ईंधन आपूर्ति को सुचारु बनाने के लिए 34 किलोमीटर लंबी भूमिगत पाइपलाइन का जाल बिछाया है। जो प्याला डिपो को एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेगा। जेवर नहर के नीचे 1.2 किलोमीटर की विशेष पाइपलाइन का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। जिससे ईंधन आपूर्ति प्रणाली जल्द ही पूरी क्षमता के साथ शुरू हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने परियोजना से जुड़े सभी कार्यों को 30 जून 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि एयरपोर्ट संचालन से पहले सभी बुनियादी संरचनाएं तैयार हों। 


फिल्म सिटी से जोड़ने वाले रैंप के निर्माण शुरू
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे को फिल्म सिटी से जोड़ने वाले रैंप के निर्माण करा रही है। इससे नोएडा के सेक्टर 21 में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के बीच सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। यीडा की तरफ से बनाया जा रहा यह प्रोजेक्ट एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 26.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *