जेवर एयरपोर्ट में कंस्ट्रक्शन का काम पूरा, फिनिशिंग के काम में लगाए गए अधिक श्रमिक, बकास की रिपोर्ट आने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन
- Sajid Ali
- 23 May, 2025
Noida: जेवर एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है. बकास ने
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंस्पेक्शन कर लिया है. बकास की रिपोर्ट आने के बाद डीजीसीए
से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. इस महीने के अंतिम तक बकास की रिपोर्ट आ सकती
है.
31 मई तक बकास की रिपोर्ट आने की उम्मीद
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि लाइसेंस की प्रक्रिया में
तकरीबन डेढ़ महीने का समय लगेगा. 31 मई तक बकास की रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
रिपोर्ट मिलने के बाद डीजीसीए में लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. मुख्य सचिव ने
एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और टाटा के अधिकारियों के साथ मिलकर बातचीत भी की.
फिनिशिंग काम में जल्द पूरा करने का निर्देश
निर्माण काम तो पूरा गया है लेकिन अभी फिनिशिंग का काम चल रहा है. इसमें तेजी
लाने का निर्देश दिया गया है. फिनिशिंग काम में तेजी लाने के लिए टाटा प्रोजेक्ट
के अन्य स्थानों से काम करने वालों को यहां बुलाया गया है.
सीआईएसएफ के जवान करेंगे एयरपोर्ट की सुरक्षा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सिर्फ तीन काम बाकी है. एयरपोर्ट लॉबी तक
इंचरचेंज, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण काम अभी तक बाकी है. बकास की रिपोर्ट मिलने
के बाद डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. लाइसेंस मिलने के बाद सुरक्षा
की प्रक्रियाएं शुरू होंगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवानों को लगाया
जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







